Hindi

With over 3,3 billion users worldwide

Internet is the worlds largest mission field.

This site wants to give ideas and resources

to help you share the gospel of Jesus online.

सुसमाचार को ऑनलाइन बाँटना

sharethegospel.net

प्रभु प्रेम और आराधना का हकदार है मनुष्यजाति से जिसके लिए मसीह ने अपना लहू बहाया। सबको मसीह की ज़रुरत है। और यह एक मनुष्य का अधिकार है - हमारा जन्मसिद्ध अधिकार - उसके बारे में सुनने एक। जब हमने परमेश्वर को जाना है और ऐसा जीवन बिता रहे है जो उसे महिमाहित करता है, यह हमारा खुशमय लक्ष्य होता है कि हम सुसमाचार उनके साथ बांटे जो उसे अब तक नहीं जानते। लोगों के साथ अपना विश्वास बाटने का सबसे प्रभावी तरीका है उनके साथ निजी सम्बन्ध बनाकर। किसी को आप जब पसंद और भरोसा करते आप उनमे रूचि रखते और जो आपका मित्र कह रहा है। यह हमारा प्रेम है, हमारी बुद्धिमानी या सुवचन नहीं जो दूसरो के जीवन में सबसे ज़्यादा प्रभाव डालते।

बहुत सारे माध्यम है जो सुसमाचार बाटने में हमारी मदद करते। उन सारे माध्यमों में जो हमारे पास उपलब्ध है, इंटरनेट बिना कोई शक के सबसे शक्तिशाली है! लेकिन उसी समय सबसे कम इस्तेमाल किया हुआ। लोग पूरे संसार में ऑनलाइन है। कई लोग अपना जीवन इंटरनेट पर 'असल दुनिया' से ज़्यादा बिताते है।

सुसमाचार को बाटने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना कम खर्चे का होता है और यह ज़्यादा संख्या में लोगो तक पहुँचने के काबिल है – वह भी जो बंद देशो में रह रहे है जहाँ प्रचारको को प्रवेश करना कठिन है। दुर्भाग्यवश, मसीही कलीसिया ने इंटरनेट को इस्तेमाल करने की सामर्थ को नहीं पहचाना है!

 

हालाँकि मसीही उपस्थिति नेट पर ज़्यादा सामान्य हो गयी है पर यह अक्सर कलीसिया की वेबसाइट और ब्लॉग या फोरम होते है जो विश्वासियों तक ही सीमित है। कुछ ही है जो सुसमाचार को लोगों तक पहुँचाने के लिए इंटरनेट को एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल करते है। पर संप्रदाय, विधर्म के शिक्षक और इस्लामवादी अपने विश्वास को बाटने में बहुत सक्रीय है, और इसका परिणाम इन झुंडों की वृद्धि है।

थोड़े बहुत मसीही झुण्ड और व्यक्ति जो सही में ऑनलाइन रहने में सक्रिय है अक्सर कड़वे या विरोधी होते है, दूसरी कलीसियाओं और आगुओ की गलतियों पर केंद्रित होते है, या शैतान और अंत के दिनों पर काल्पनिक अटकले लगते है। बाकि इस्लाम, नए युग, समाज, आदि पर नफरत फेकते है। बजाय इसके कि लोगों को उद्धार और मसीह में जीवन की ओर ले जाए, इस प्रकार का बर्ताव लोगों में घृणा उत्पन्न करता है।

 

यह समय है कि हम मसीह की कलीसिया होते हुए सुसमाचार को ऑनलाइन बाँटना शुरू करे। यह पुस्तिका आपकी, आपके दोस्तों की, और आपकी कलीसिया की मदद के बारे में है।

आप क्या कर सकते है

सुसमाचार बाटने के लिए सबसे अच्छे माध्यम और वेबसाइटों का अभी तक शायद आविष्कार नहीं हुआ है। शायद परमेश्वर चाहता है कि आप उन्हें बनाये?

जब आप ऑनलाइन प्रचार करते है।

विषय जिनके बारे में आप लिख/बोल सकते है

अच्छी वेबसाइट और सामग्री के सुझाव है जो आप इस्तेमाल कर सकते है जब आप सुसमाचार ऑनलाइन बाँटते है – और अपने विश्वास को बनाने के लिए।

This site is a ministry of All Nations, Sweden.

We are an evangelical mission organisation focusing on mission mobilisation and the least reached people groups.

For questions or information please contact us at: info@allnations.se